MS Dhoni ने नया कीर्तिमान रच मचाया तहलका, जानें किस तूफानी दिग्गज को छोड़ा पीछे

MS Dhoni: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के बीच जोरदार जंग हुई जिसमें एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने बाजी मारी और मैच को 12 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में धोनी ने धमाल मचा दिया उन्होंने 2 गंगनचुंबी छक्के लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धोनी के इस नए अवतार और कीर्तिमान ने उनके नाम का हल्ला एक बार फिर चारों ओर मचा दिया है. धोनी अब सुरैश रैना, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं.
इस मुकाबले में धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाज करने के लिए आए. उन्होंने इस मैच में 3 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने आते ही पहली गेंद पर छक्का ठोक दिया. गेंदबाज पहले छक्के से उभर पाता उससे पहले ही धोनी ने अगली गेंद पर फिर एक छक्का जड़ दिया. धोनी ने इन 12 रनों के साथ आईपीएल इतिहास में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
धोनी ने पूरे किए 5 हजार रन
धोनी ने आईपीएल के इतिसहास में एक और बड़ा कीर्तिनाम अपने नाम कर लिया है. वो आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने ये मुकाम 236 मैचों में हासिल किया है. उन्होंने 24 अर्धशतकों के साथ 5004 रन बना लिए हैं. धोनी के बल्ले से अभी तक कोई भी शतक नहीं आया है उनकी बेस्ट पारी 84 रनों की है.
5 हजार रन बनाने वालों की लिस्ट में धोनी 7वें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना भारत की ओर से आईपीएल में 5000 रन पूरे कर चुके हैं.
विराट कोहली - 6706*
शिखर धवन - 6284*
डेविड वार्नर - 5937*
रोहित शर्मा - 5880*
सुरेश रैना - 5528
एबी डिविलियर्स - 5162
एमएस धोनी - 5004*
क्रिस गेल - 4965
रॉबिन उथप्पा - 4952
दिनेश कार्तिक - 4376*
मैच के बाद पिच से हैरान धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच जीतने के बाद हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि, "मैंने सोचा विकेट काफी धीमा होगा लेकिन विकेट रन बनाने के लिए बहुत ज्यादा बढ़िया था, मैच से पहले हम विकेट के बारे में ज्यादा ही सोच रहे थे. ये हमारे लिए सीजन की पहली जीत है और टीम काफी खुश है".
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो