Manoj Tiwari Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से मनोज तिवारी ने लिया संन्याय, फैंस के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

  
Manoj Tiwari Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से मनोज तिवारी ने लिया संन्याय, फैंस के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Manoj Tiwari Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिख की है. मनोज तिवारी ने भारत के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था. मनोज ने अपना घरेलू क्रिकेट पश्चिम बंगाल की ओर से खेलना शुरू किया था. उन्होंने इंडिया के लिए भी कई अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.

2015 के बाद नहीं खेला इंडिया के लिए मैच

मनोज तिवारी ने अपना डेब्यू साल 2008 में किया था. उन्होंने भारत की ओर से अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके साथ ही मनोज ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच साल 2015 में जिम्बाबे के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक मनोज टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उन्होंने आईपीएल में भी खेलना बंद कर दिया था. अब जाकर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को विराम दे दिया है.

फैंस के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

मनोज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, क्रिकेट के खेल को अलविदा. इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है. मैं इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा. मैं उन लोगों के प्रति अपनी हार्दिक आभारी रहूंगा जिन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा में भूमिका निभाई है.

मनोज ने आगे लिखा, मेरे बचपन से लेकर पिछले साल तक मेरे सभी कोचों को धन्यवाद. मेरे पिता तुल्य कोच मानवेंद्र घोष को भी धन्यवाद. मेरे पिताजी और माँ को धन्यवाद, उन्होंने कभी मुझ पर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का दबाव नहीं डाला बल्कि उन्होंने मुझे क्रिकेट में बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया. सभी का धन्यवाद

मनोज तिवारी का करियर

मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 287 रन बनाए हैं. इसके साथ ही तीन टी20 मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए हैं. मनोज के नाम आईपीएल के 98 मैचों में 7 अर्धशतकों के साथ 1695 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी