Marcus Stoinis ने उड़ाया गर्दा, 17 गेंदों में 6 छक्के कूट बने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज पचासा ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज

 
Marcus Stoinis ने उड़ाया गर्दा, 17 गेंदों में 6 छक्के कूट बने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज पचासा ठोकने  वाले दूसरे बल्लेबाज

Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने बल्ले से तबाही मचाते हुए टी20 वर्ल्ड कप का सबसे तेज दूसरा पचासा ठोक दिया है. स्टोइनिस ने ये कारनाम 25 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs  AUS) के बीच पर्थ में मैच खेले गए मैच में किया. स्टोइनिस ने मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक भारत के दिग्ग्ज बल्लेबाज युवराज सिह के नाम है. उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन ठोके थे.

https://twitter.com/ICC/status/1584917937571434497?s=20&t=PShm0OhOIGOglMSd4i3feg

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए.

उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. मार्कस स्टोइनिस ने 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 18 गेंद में नाबाद 59 रन बनाए।.उन्होंने 17 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह टी20 विश्व कप में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.

WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 50 लगाने वाले बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोनिस के अलावा दो और बल्लेबाज भी अपने बल्ले से दमदार पचासा ठोक चुके हैं. जिनमें ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हैं. मैक्सवेल दो, जबिक वॉर्नर ये कारनाम 1 बार कर चुके है. मैक्सवेल ने मैक्सवेल ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगया है. जबकि वॉर्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में 50 रन ठोक चुके हैं.

17b - Stoinis vs SL*
18b - Warner vs WI
18b - Maxwell vs PAK
18b - Maxwell vs SL

https://twitter.com/ICC/status/1584914611530252289?s=20&t=oBma8whgQ4GoiikezjSvRg

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में स्टोइनिस के अलावा फिंच ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story