Mark Wood ने एशेज में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों का शिकार कर लूटी वाहवाही, देखें वीडियो

 
Mark Wood ने एशेज में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों का शिकार कर लूटी वाहवाही, देखें वीडियो

Mark Wood: इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने आग उगलती गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं. मार्क वुड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के तीसरे मैच में पूरी तरह से छा गए. ये मैच गुरूवार से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिाय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन पर ऑल ऑउट हो गई. मार्क वुड ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. वुड ने 11.4 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनकी इस घातक गेंदबाजी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

1 ओवर में किए 2 शिकार

मार्क वुड ऑस्ट्रेलिया की पारी का 57वां ओवर डालने के लिए आए. उन्होंने तीसरी गेंद मिचेल स्टार्क को 2 रन पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर कप्तान कमिंस को 0 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. वुड ने कमिंस को एक शानदार इनस्विंगर डाली जिसे कमिंस खेल नहीं पाए औ गेंद सीधे जाकर उनके पैड्स पर जा टकराई और वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वुड ने अपने अंतिम स्पैल में 14 गेंदों में ही 4 विकेट हासिल कर लिए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/englandcricket/status/1676976864617984000?s=20

मार्क वड यहीं नहीं रूके और उन्होंने कमिंस को आउट करने के बाद अपनी शानदार गेंद से एलेक्स कैरी को 8 और टॉड मर्फी को 13 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले मार्क वुड ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और पिछले मैच के शतकवीर उस्मान ख्वाज को 13 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी. वुड के इस फाइव विकेट हॉल ने इंग्लैंड की टीम में नई उर्जा भर दी है. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से पीछे चल रहे हैं अब वो ये टेस्ट मैच नहीं चीते हो सीरीज भी गंवा बैठेंगे.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday: क्या साक्षी नहीं हैं धोनी का पहला प्यार? जानें उनकी लव लाइफ से जुड़ा ये बड़ा राज

Tags

Share this story