PSL 2023: मार्टिन गुप्टिल ने घुटना टेक मारा गगनचुंबी छ्क्का, 86 रन कूट गेंदबाजों को किया हक्का-बक्का, देखें वीडियो

 
PSL 2023: मार्टिन गुप्टिल ने घुटना टेक मारा गगनचुंबी छ्क्का, 86 रन कूट गेंदबाजों को किया हक्का-बक्का, देखें वीडियो

PSL 2023: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुप्टिल तूफानी शॉट्स जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. ये वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का है. जहां मार्टिन गुप्टिल ने अपना तूफानी अवतार दिखा दिया है. दरअसल इस लीग में सोमवार को 22वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 86 रनों की तूफानी पारी भी खेली. जिसके देखकर पाकिस्तान का हर एक फैंन दीवाना हो गया. मार्टिन गुप्टिल के छक्के-चौकों ने पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों को भी अपना दीवाना बना लिया है.

गुप्टिल ने एक ओवर में मचाया गदर

इस मैच में मार्टिन गुप्टिल पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट के उपर से गगनचुंबी छक्का ठोक दिया. जिसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर तीर की तरह फील्ड को चीरता हुआ चौका जड़ दिया. इस ओवर की आखिरी चौथी और पांचवीं गेंद पर भी गुप्टिल ने शानदार शॉट्स ठोक डाले. उनके इन धमाकेदार शॉट्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/thePSLt20/status/1632799425033654276?s=20

इस मैच में मार्टिन गुप्टिल 86 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट से शानदार जीत दिला दी. गुप्टिल को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में गुप्टिल को न्यूजीलैंड की टीम में तो शामिल किया गया था. लेकिन उनको सीनियर खिलाड़ी होने के बाद भी टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था. जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब वो देश-विदेश में होने वाली लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद कराची किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. जिसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने लक्ष्य को 9.5 बॉल में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story