मुंबई इंडियंस की हार कप्तान रोहित को पड़ी भारी, भरना होगा भारी जुर्माना! जानें क्यों
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों आईपीएल 2021 के 13वें मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
मुंबई पर इस शानदार जीत के साथ ही दिल्ली ने गत चैंपियन टीम के खिलाफ लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ दिया. बतादें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने दिल्ली को 138 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में ऋषभ पंत की टीम ने 5 गेंद पहले ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
लेकिन साथ ही इस हार के बाद कप्तान रोहित को एक और बड़ा झटका लगा है. बतादें रोहित पर 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है. रोहित पर स्लो ओवर रेट के लिए यह जुर्माना लगाया गया. मुंबई की टीम तय समय सीमा के अंदर पूरे ओवर नहीं फेंक सकी. गौरतलब है आईपीएल के इस सीजन में मुंबई की यह पहली गलती है और उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया.
क्या है नियम
दरअसल बीसीसीआई ने इस सीज़न नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में ही अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे. इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे. 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे. मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे. इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के अमित मिश्रा पड़े मुंबई के महारथियों पर भारी,शानदार गेंदबाजी से बनाया ये खास रिकॉर्ड