MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को धोया, 9 ओवर में ही 9 विकेट से जीत लिया मैच
MI vs DC: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 18वें मैच मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की टीम ने 9 विकेट से मात दे दी है. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए हैं. दिल्ली की टीम ने 110 रनों के लक्ष्य को 9 ओवर में 110 रन बनाकर जीत लिया. इस जीत के साथ अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. इस मैच को शेफाली वर्मा और एलिस कैप्सी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर 9 ओवर में ही खत्म कर दिया.
दिल्ली की पारी - 110/1
दिल्ली के लिए पारी की शुरआत करने के लिए शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग आई. इन दोनों ने मिलकर 4.3 ओवर में 56 रन जोड़े. इसके बाद एलिस कैप्सी आईं. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 33, मेग लैनिंग ने 32 और एलिस कैप्सी ने 38 रन की पारी खेली. इन तीनों के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली ने आसानी से मैच जीत लिया.
मुंबई की पारी – 109/8
इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आईं. मुंबई को पहला झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा. यास्तिका 1 पर आउट हो गईं. इसके बाद नताली सीवर-ब्रंट 0 पर ही पवेलिन लौट गईं. इस मैच में हेली मैथ्यूज ने 5 रन बनाए. टीम के लिए अमेलिया केर ने 8, पुजा वस्त्रकर 26 और हरमनप्रीत कौर ने 23 रन बनाए.
मुंबई को इस्सी वोंग और अमनजोत कौर ने मिलकर 100 के पार पहुंचाया. इस मैच में इस्सी वोंग ने 23 और अमनजोत कौर ने 19 रन बनाए. वहीं दिल्ली की ओर से मरिजोन कप्प, जेस जोनासेन और शिखा पांडे ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं.
MI vs DC की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस
मुंबई इंडियंस
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह