MI vs GG: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स में एक बार फिर होगी जोरदार टक्कर, जानें कैसे और कहां देखें लाइव
MI vs GG: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के मैच नंबर 12 में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. ये मैच मंगलवार, 14 मार्च को खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के डीवाई पटिल स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरूआत शाम 7:30 बजे से होगी. जबिक टॉस 7 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट 18 पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस मैच में गुजरात जायंट्स की टीम की कप्तानी की कप्तान स्नेहा रणा (Sneh Rana) के हाथों में होगी. तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करती हुई नजर आएंगी.
दोनों टीमों का हाल
इस पूरे टूर्नामेंट में मुंबई की टीम एकमात्र ऐसी टीम है. जिसे अभी तक एक भी हार नसीब नहीं हुई है. ऐसे में गुजरात जायंट्स के पास मुंबई के विजय रथ को रोकने का मौका होगा. मुंबई ने 4 मैच खेले है और 4 जीत के साथ 8 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है. वहीं गुजरात जायंट्स की टीम ने 4 मैचों में तीन मैच हारे है. उसे बस 1 मैच में जीत हासिल हुई है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इन दोनों ही टीमों के बीच हुआ था. जहां मुंबई ने एक बड़ी जीत गुजरात पर हासिल की थी.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी
गुजरात के लिए ऐश गार्डनर, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, सोफिया डंकले और हरलीन देओल अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. गुजरात के लिए पिछले मैच में डंकले ने शानदार अर्धशतक ठोका था. जबकि मुंबई के लिए अब तक हेली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ धमाल मचाया है. इसके अलावा नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और सायका इशाक से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.
MI vs GG की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स
सोफिया डंकले
सब्बिनेनी मेघना
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी
मुंबई इंडियंस
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
हेली मैथ्यूज
नताली साइवर-ब्रंट
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े