MI vs GT IPL 2023: गुजरात और मुंबई के इन खिलाड़ियों पर आज होंगी निगाहें, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े
MI vs GT IPL 2023: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच शाम 7:30 बजे से आईपीएल (IPL 2023) का 57वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरी जंग है जहां पहली बार में मुंबई को गुजरात ने पटखनी दी थी. अब मुंबई के पास गुजरात से हिसाब बराबर करने का मौका होगा. इस मैच में रोहित शर्मा मुंबई के तो हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान होंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी
गुजरात की ओर से शुभमन गिल, साई सुदर्शन और डेविड मिलर बल्ले से रन उगलते हुए नजर आएंगे तो गेंद से राशिद खान, और अल्ज़ारी जोसफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. मुंबई की बात करें तो ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी में पीयूष चावला शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो एक ही सब पर भारी हैं. इनके अलावा जोफ्रे आर्चर भी कहर ढाह सकते हैं.
मुंबई के पावरफुल खिलाड़ी
कैमरून ग्रीन – मैच 9, रन 266
सूर्यकुमार यादव – मैच 132, रन 2911
ईशान किशन – मैच 84, रन 2156
पीयूष चावला – मैच 174, विकेट 172
गुजरात के ताबड़तोड़ खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या – मैच 109 , रन 1581
शुभमन गिल – मैच 77 , रन 2016
डेविड मिलर – मैच 107 , रन 2488
मोहम्मद शमी – मैच 96, विकेट 105
राशिद खान – मैच 95, विकेट 120
GT VS MI की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा
मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो