MI vs GT: Rashid Khan की लहराती गेंदों ने मचाया हल्ला, 1 ही ओवर में रोहित और ईशान को किया चलता, देखें वीडियो

  
MI vs GT: Rashid Khan की लहराती गेंदों ने मचाया हल्ला, 1 ही ओवर में रोहित और ईशान को किया चलता, देखें वीडियो

MI vs GT: गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने मुंबई तहलका मचा दिया है. राशिद ने अपनी लहराती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. राशिद की इस तूफानी गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राशिद बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के 57वें मैच का है. इस मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राशिद ने 1 ही ओवर में मुंबई के दोनों ओपनर्स को आउट कर गदर मचा दिया था.

राशिद ने एक ही ओवर में रोहित और ईशान को किया आउट

इस मैच में राशिद खान गुजरात की ओर से मुंबई की पारी का 7वां ओवर डालने के लिए आए. उसके सामने रोहित शर्मा 18 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे. राशिद ने ओवर की पहली गेंद रोहित को लेग स्पिन डाली. गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे स्लिप में चली गई और रोहित को कैच आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा.

राशिद यहीं नहीं रूके उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद तूफानी बल्लेबाजी कर रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को डाली. ईशान राशिद की इस गेंद पर स्वीप शॉट लगाने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और वो एलबीडब्ल्यू आउट होकर चलते बने. ईशान ने 30 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 31 रन बनाए. राशिद खान ने इस मैच में अपनी तीसरा शिकार नेहल वढेरा को 15 रन पर बनाया. इस मैच में खबर लिखे जाने तक मुंबई ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1657034355254910977?s=20

GT VS MI की प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
अभिनव मनोहर
मोहित शर्मा
राशिद खान
मोहम्मद शमी
अल्जारी जोसेफ
नूर अहम

मुंबई

इशान किशन (विकेटकीपर)
रोहित शर्मा (कप्तान)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
नेहल वढेरा
टिम डेविड
क्रिस जॉर्डन
विष्णु विनोद
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी