MI VS KKR IPL 2023: मुंबई और कोलकाता की जंग में कल कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच, जानें पूरी जानकारी

 
MI VS KKR IPL 2023: मुंबई और कोलकाता की जंग में कल कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच, जानें पूरी जानकारी

MI VS KKR IPL 2023: रविवार यानी 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI VS KKR) की टीमें आईपीएल (IPL 2023) के 22वें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 से एक दूसरे से दो-दो हाथ करती हुईं नजर आएंगी. इस मैच में मुंबई की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो वहीं कोलकाता की कप्तानी नितीश राणा करते हुए नजर आएंगे. केकेआर को अपने पिछले मैच में हैदराबाद से हार मिली थी तो मुंबई की टीम ने अपने आखिरी मैच में दिल्ली को हराया था. अब जहां केकेआर के पास मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका होगा. मुंबई भी इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति सुधाना चाहेगी.

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है. यहां की पिच पर तेज उछाल और बेहतरीन आउटफील्ड के चलते आसानी से शॉट खेले जाते हैं. इस पिच पर टी0 फॉर्मेट में पहली पारी का औसत स्कोर 189 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 169 रन है. वानखेड़े में टॉस जीतकर टीम अक्सर पहले बल्लेबाजी करती हैं.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई और कोलकाता का सफर

मुंबई की टीम की इस सीजन एक बार फिर शुरूआत खराब रही है. टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और उसे शुरूआत के 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद मुंबई ने दिल्ली को हारकर अपना खाता खोला. अब 2 प्वाइंट्स के साथ मुंबई की टीम 9वें नंबर पर बनी हुई है.

कोलकाता नाइट राइंडर्स की भी शुरूआत हार के साथ ही हुई थी. पंजाब ने पहले मुकाबले में केकेआर को धूल चटाई थी. केकेआर ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 मैं उसे जीत और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की टीम 4 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है.

MI VS KKR की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा(कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान

केकेआर

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story