MI vs PBKS IPL 2023: SKY और ग्रीन के धमाके के बाद अर्शदीप ने मचाया तहलका, मुंबई के हाथों पंजाब को मिली मात

 
MI vs PBKS IPL 2023: SKY और ग्रीन के धमाके के बाद अर्शदीप ने मचाया तहलका, मुंबई के हाथों पंजाब को मिली मात

MI vs PBKS IPL 2023: मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स (MI VS KKR) ने आईपीएल (IPL 2023) के 31वें मैच करारी मात दे दी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई और मैच हार गई. मुंबई की टीम को अंतिम ओवर में 6 गेंदों पर 16 रन बनाने थे जहां अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर सिर्फ 2 ही रन दिए और पंजाब को 13 रनों से जीता दिया. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारियां खेलीं लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

MI की पारी - 201/6

कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरूआत करने के लिए आए. ऐसे में आते ही ईशान किशन 1 के रूप में मुंबई को पहला झटका लगा. इसके बाद रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने मुंबई का स्कोर 82 रन तक पहुंचाया. रोहित ने 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 44 रन बनाए. तो वहीं कैमरून ग्रीन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. ग्रीन ने 43 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ 67 रन का आतिशी पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now

सूर्या ने मचाई तबाही

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही अपने आक्रामक तैवर दिखाए. उन्होंने मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. सूर्या ने 26 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 57 रन बना डाले. सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने 3 और टिम डेविड ने 25 रन बनाए. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किया.

https://twitter.com/IPL/status/1649822084770697217?s=20

अर्शदीप ने मचाया तहलका

इस मैच में अर्शदीप सिंह के हाथों में अंतिम ओवर में गेंद थी और मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी. ऐसे में अर्शदीप ने कहर बरपाते हुए मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली. इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर अर्शदीप ने शानदार यॉर्कर मारकर तिलक वर्मा और निहाल बढोरा को आउट किया. अर्शदीप की 2 गेंदों पर मुंबई को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. जो मुंबई नहीं बना पाई और मैच 13 रन से मैच हार गई. अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1649836081423224832?s=20

MI VS PBKS की प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा(कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान

पंजाब

अथर्व तायदे
मैथ्यू शॉर्ट
हरप्रीत सिंह भाटिया
लियाम लिविंगस्टोन
सैम करन (कप्तान)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
नाथन एलिस
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

Tags

Share this story