MI vs RCB: वाह क्या कैच है! Faf du Plessis ने चालकी से किया स्कूप तो फील्डर ने कर दिया खेला, देखें वीडियो

  
MI vs RCB: वाह क्या कैच है! Faf du Plessis ने चालकी से किया स्कूप तो फील्डर ने कर दिया खेला, देखें वीडियो

MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) आईपीएल (IPL 2023) का 54वें मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. इसके साथ ही वो आरसीबी के लिए ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. दरअसल फाफ इस साल शानदार लय से गुजर रहे हैं और वो आईपीएल सीजन 16 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी बने हुए हैं. इस मैच में मुंबई इडियंस के खिलाफ वानखेड़े की पिच पर विराट कोहली के 1 रन पर आउट होने के बाद फाफ ने पारी को संभाला और खुद का भी अर्धशतक पूरा किया.

वाह क्या कैच है

फाफ डु प्लेसी की शानदार पारी का अतं कैमरून ग्रीन ने किया. उन्होंने फाफ को आगे की ओर गेंद डाली और फाफ कैमरून की इस गेंद को स्कूप करने के लिए गए और गेंद शॉर्ट थर्डमैन की ओर गई और आकाश ने शानदार कैच पकड़े. ये कैच जैसी ही फील्डर की ओर गया फील्डिर ने गेंद पकड़ी और हाथ से गेंद एक नहीं 2 या 3 बार छिटक गई लेकिन अंत में फील्डर ने डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया और फाफ को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा.

https://twitter.com/IPL/status/1655957756996911105?s=20

फाफ डू प्लेसी आरसीबी के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने क्रीज पर आते ही दूसरे ओवर से ही हाथ खोलना चालू कर दिया. मुंबई के लिए दूसरा ओवर डालने के लिए आए लेग स्पिनर पीयूष चावला को फाफ ने पहले चौका जड़ दिया और फिर एक शानदार छक्का ठोक दिया. फाफ यहीं नहीं रूके उन्होंने अर्धशतक भी लगा दिया. उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 65 रन की आतिशी पारी खेली.

फाफ ने रचा कीर्तिमान

इसके साथ ही फाफ डू प्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. फाफ ने आरसीबी का दल साल 2022 में ज्वाइन किया था. फाफ को विराट कोहली की जगह आरसीबी का कप्तान बनाया गया था. बतौर कप्तान आरसीबी के लिए 1 हजार रन पूरे करने वाले फाफ दूसरे कप्तान बन गए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1655946514454417409?s=20

MI vs RCB की प्लेइंग 11

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
अनुज रावत
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
वानिंदु हसरंगा
हर्षल पटेल
विजयकुमार वैशाक
मोहम्मद सिराज
जोश हेजलवुड

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
आकाश मधवाल
कुमार कार्तिकेय
जेसन बेहरेनडोर्फ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी