MI vs RCB: सिक्स हों तो ऐसे! Ishan Kisha ने आधी पिच पर कूदकर सिराज को ठोके टावर से ऊंचे तीन छक्के, देखे वीडियो

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वानखेड़े के मैदान पर तूफान मचा दिया. उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए आईपीएल (IPL 2023) के 54वें मैच में चार चांद लगा दिए. ईशान किशन रोहित शर्मा के लिए 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. ईशान जहां 40 के पार पहुंच गए तो वहीं रोहित शर्मा सिर्फ 7 गेंद खेलकर 7 रन पर मौजूद थे. ईशान ने इस मैच में 200 की स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी बल्लेबाजी की जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ईशान ने सिराज को ठोके तीन छक्के
ईशान किशन इस मैच में शुरूआत से ही तूफानी लय में नजर आए. ईशान ने बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक ओवर में जोरदार पिटाई और छक्कों की बरसात कर दी. सिराज को ईशान ने पहले कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉग ऑन के उपर से तूफानी छक्का ठोक दिया. इसके बाद ईशान ने शॉर्ट गेंद को पुल करते हुए थर्डमैन की ओर एक गगनचु्ंबी छक्का ठोक दिया. ईशान यहीं नहीं रूके और उन्होंने पैर जमीन पर टेककर मिड विकेट की ओर एक आसमानी छक्का लगा दिया.
ईशान का हसरंगा ने किया काम तमाम
इस मैच में ईशान किशन का शानदार जलवा देखने के लिए मिला. ईशान ने इस मैच में 21 गेंदों का सामना किया और 42 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 धमाकेदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के ठोक दिए. ईशान किशन को बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउच कराया. इसी ओवर में उन्होंने रोहित को भी 7 रन पर पवेलियन भेज दिया.
MI vs RCB की प्लेइंग 11
बैंगलौर
विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
अनुज रावत
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
वानिंदु हसरंगा
हर्षल पटेल
विजयकुमार वैशाक
मोहम्मद सिराज
जोश हेजलवुड
मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
आकाश मधवाल
कुमार कार्तिकेय
जेसन बेहरेनडोर्फ
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो