MI vs RCB IPL 2023: मुंबई ने बैंगलोर को दिया 172 रन का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

  
MI vs RCB IPL 2023: मुंबई ने बैंगलोर को दिया 172 रन का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

MI vs RCB IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट कर्ण शर्मा (2) ने लिए.

https://twitter.com/IPL/status/1642559542524538881?s=20

मुंबई की पारी- 171/7

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत काफी खराब रही और उसे पहला झटका ईशान किशन (10) के रुप में 11 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद कैमरून ग्रीन (5) और कप्तान रोहित शर्मा (1) भी जल्द ही चलते बने.इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद अर्धशतक (84) जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (15), और निहाल वाधेड़ा (21) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

तिलक वर्मा ने जड़ा पचासा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 50 रन के अंदर अपने 4 विकेट गवां दिए. इसके बाद क्रीज पर आए तिलक वर्मा ने न सिर्फ मुंबई की पारी को संभाला बल्कि उसे एक सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया. तिलक वर्मा ने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से महज 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/IPL/status/1642558576676999168?s=20

मुंबई और बैंगलोर मैच के लिए प्लेइंग11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

  • एफ डु प्लेसिस (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • शाहबाज अहमद
  • माइकल ब्रेसवेल
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • दिनेश कार्तिक
  • करन शर्मा
  • आकाश दीप
  • मोहम्मद सिराज
  • हर्षल पटेल
  • आरजेडब्ल्यू टॉपले

मुंबई इंडियन्स

  • रोहित शर्मा(कप्तान)
  • तिलक वर्मा
  • सूर्यकुमार यादव
  • टीम डेविड
  • निहाल वाधेरा
  • हरितिक शोकीन
  • कैमरून ग्रीन
  • इशान किशन
  • पीयूष चावला
  • जोफ्रे आर्चर
  • अर्शद खान

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी