MI vs RCB IPL 2023: मुंबई और बैंगलोर की जंग में कैसा रंग दिखाएगी पिच, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

  
MI vs RCB IPL 2023: मुंबई और बैंगलोर की जंग में कैसा रंग दिखाएगी पिच, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

MI vs RCB IPL 2023: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) की टीमों के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 54वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग फैंस को जियो सिनेमा पर देखने के लिए मिलेगी. इस मैच में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तो बैंगलोर की कप्तान फॉफ डू प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे. इस सीजन ये दोनों टीमें पहले भी भिड़ चुकी हैं. जहां बैंगलोर की टीम ने मुंबई को धूल चटा दी थी. अब मुंबई आरसीबी से अपनी उस हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

डिटेल्स – मैच नंबर 54 (IPL 2023)

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिन – मंगलवार, 9 मई 2023

समय – शाम 7:30 बजे

मैदान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 176 रन रहता है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन है और सबसे लोवेस्ट स्कोर 67 रन रहा है. आईपीएल 2023 में इस मैदान पर अब तक मैच हुए पिछले 4 मैचों में तीन बार चेस करने वाली टीम और एक बार टारगेट डिफेंड करने वाली टीम जीती है.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1655429821202317312?s=20

MI vs RCB की संभावित प्लेइंग 11

बैंगलोर

एफ डु प्लेसिस (कप्तान)
विराट कोहली
शाहबाज अहमद
माइकल ब्रेसवेल
ग्लेन मैक्सवेल
दिनेश कार्तिक
करन शर्मा
आकाश दीप
मोहम्मद सिराज
हर्षल पटेल
आरजेडब्ल्यू टॉपले

मुंबई

रोहित शर्मा(कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी