MI vs RCB: स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, हरमनप्रीत कौर की मुंबई को दिया पहले गेंदबाजी का न्योता, देखें प्लेइंग 11

MI vs RCB: मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का चौथा मैच अब से कुछ ही देर में मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) की टीमों के बीच होने वाला है. इस मैच में टॉस के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना आईं. जहां मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. तो वहीं हरमनप्रीत कौर की टीम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD पर आप देख सकते हैं. इसके अलावा आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया. उन्होंने पिछले मैच की सेम टीम के साथ मैच में उतरने का फैसला किया. जबकि स्मृति मंधाना ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. उन्होंनें आशा शोभना को टीम से बाहर कर दिया है. जिनकी जगह टीम में श्रेयंका पाटिल को मौका दिया गया.
दोनों टीमों का अब तक का हाल
मुंबई की टीम ने अपने पहले मैच में 208 रन बनाए थे. जिसके बाद गुजरात को 64 रन पर आउट करके 143 रनों से मैच जीता था. तो वहीं दिल्ली से मिले 223 रनों का पीछा करते हुए बैंगलौर की टीम 163 रन की बना पाई थी और 60 रन से मैच हार गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौनसी टीम बाजी मारती है.
MI vs RCB की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
नताली सीवर-ब्रंट
हीली मैथ्यूज
पूजा वस्त्रकार
इस्सी वोंग
हुमायरा काजी
अमेलिया केर
अमनजोत कौर
जिंतिमनी कलिता
सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान)
सोफी डिवाइन
दिशा कसट
एलिस पैरी
ऋचा घोष
हेदर नाइट
कनिका आहूजा
श्रेयंका पाटिल
मेगन शूट
प्रीति बोस
रेणुका सिंह
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े