MI vs SRH IPL 2023: मुबई और हैदराबाद के इन खिलाड़ियों में आज होगी जोरदार भिड़ंत, देखें ये शानदार आंकडे़

 
MI vs SRH IPL 2023: मुबई और हैदराबाद के इन खिलाड़ियों में आज होगी जोरदार भिड़ंत, देखें ये शानदार आंकडे़

MI vs SRH IPL 2023: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच रविवार 21 मई को आईपीएल (IPL 2023) का 69वां मैच मुंबई के वानखेड़े इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से फैंस को देखने के लिए मिलेगा. इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी एडन मार्करम और मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा पर देखने के लिए मिलेगा. तो आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

मुंबई के लिए इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड और कैमरून ग्रीन बल्ले से आग उगलेंगे तो वहीं पीयूष चावला और बेहरेनडॉर्फ गेंद से गदर मचाएंगे. इसके अलावा हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं गेंद से भुवनेश्वर और टी नटराज धमाल मचा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

MI के पावरफुल खिलाड़ी

कैमरून ग्रीन – मैच 9, रन 266
सूर्यकुमार यादव – मैच 132, रन 2911
ईशान किशन – मैच 84, रन 2156
पीयूष चावला – मैच 174, विकेट 172

हैदराबाद के शानदार प्लेयर

राहुल त्रिपाठी – मैच 84, रन 1968
मयंक अग्रवाल – मैच 121, रन 2496
मार्कण्डेय – मैच 26, विकेट 27
भुवनेश्वर कुमार – मैच 154, विकेट 161

https://twitter.com/mipaltan/status/1660110664864497664?s=20

SRH vs MI की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई

तिलक वर्मा
इशान किशन
सूर्यकुमार यादव(कप्तान)
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
अर्जुन तेंदुलकर
पीयूष चावला
डी जॉनसन
रीले मैरीडिथ

हैदराबाद

हैरी ब्रूक
मयंक अग्रवाल
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
मार्को जानसेन
भुवनेश्वर कुमार
मयंक मारकंडे
उमरान मलिक
टी नटराजन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story