Tokyo में मीराबाई चानू ने चमकाई चाँदी तो Virat Kohli ने शुभकामनाओ के साथ दिया खास सन्देश
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रजत पदक जीता और इतिहास रच दिया.
मीरा टोक्यो ओलम्पिक में पहली भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने कोई पदक अपने नाम किया हैं.
मीरा ने बनाया नया रिकॉर्ड
महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई ने कुल 202 किलो (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) वजन उठाया. वहीं, चीन की होउ जिहुई (Hou Hou Zhihui) ने 210 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल जीता और नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.
विराट ने दिया खास सन्देश
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट ओलंपिक की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. उस पर इंडिया भी लिखा है.
उन्होंने वीडियो में कहा, ''सारे देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठा लिया, उन उम्मीदों को जीत में बदलने का हुनर खूब पता है मीराबाई चानू को. हमारे भारतीय एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक में देखिए.'
'द वाल' भी बढ़ा चुके हैं खिलाड़ियों का उत्साह
Bcci ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा सांझा श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने वीडियो संदेश में कहा- ” टोक्यो ओलिंपिक में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आगे आएं और उनका उत्साह बढाएं.
गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक में भारत अभी तक एक पदक जीतने में सफल रहा है. टोक्यो ओलिंपिक के दूसरे दिन मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद से अभी तक कोई पदक भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, हॉकी में भारत की धमाकेदार वापसी, स्पेन को 3-0 से दी पटखनी