Mithali Raj ने 7,000 रन बनाकर देश और दुनिया में रचा इतिहास, BCCI ने कहा- शानदार क्रिकेटर

 
Mithali Raj ने 7,000 रन बनाकर देश और दुनिया में रचा इतिहास, BCCI ने कहा- शानदार क्रिकेटर

Cricket: लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे वन-डे के दौरान 38 वर्षीय मिताली राज (Mithali Raj) ने 7,000 रन बनाकर देश और दुनिया में इतिहास रच दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल, रेल मंत्री पियूष गोयल, उप राष्ट्रपति सहित कई नेताओं और क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि क्या शानदार क्रिकेटर है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज, बधाई मिताली.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1371015761855049729

मिताली इसका जश्न नहीं मना पाईं और अपने स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़कर आउट हो गईं. आपको बता दें कि मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन 6974 रन बनाए हैं. वह वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 26 रन से ही दूर हैं. वहीं 89 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके 2364 रन हैं.

WhatsApp Group Join Now

मिताली ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाए हैं 2,364 रन

अपना 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं.

मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक लगाए हैं. इतना ही नहीं इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वनडे में लगाए हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था.

कप्तान मिताली राज ने बनाए 45 रन

Mithali Raj ने 7,000 रन बनाकर देश और दुनिया में रचा इतिहास, BCCI ने कहा- शानदार क्रिकेटर
Image Credit: Mithali Raj/ Twitter

चौथे वनडे मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. 2-1 से पिछड़ने के बाद पूनम राउत के शतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर खेलकर चार विकेट खोकर 266 रन बनाए. पूनम राउत के अलावा हरमनप्रीत कौर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, जबकि कप्तान मिताली राज ने 45 रन बनाए. मिताली ने पूनम के साथ एख दम बेहतरीन साझेदारी की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें: India Vs England: शर्मनाक हार के बाद दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगा भारत

Tags

Share this story