Mohammad Kaif ने जॉनी बेयरस्टो के रन आउट विवाद पर दिया सटीक जवाब, जानें कही कौन सी बड़ी बात

 
Mohammad Kaif ने जॉनी बेयरस्टो के रन आउट विवाद पर दिया सटीक जवाब, जानें कही कौन सी बड़ी बात

Mohammad Kaif: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के रन आउट को लेकर बड़ा और सटीक बयान दिया है. दरअसल एशेज सीरीज 2023 के दूसरे मैच में जॉनी बेयरस्टो का रन आउट होना एक विवाद का विषय बन गया है जिस पर दुनियां भर के दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. कोई इसे सही और नियमों के मुताकबिक बता रहा है तो कोई इस रन आउट को खेल भावना का खिलाफ बता रहा है. ऐसे में अब मोहम्मद कैप ने भी जॉनी बेयरस्टो इस विवादित रन आउट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

आपको बता दें कि कैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, "यहां पर खेल भावना का कोई सवाल ही नहीं उठता है. ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है. बेयरेस्टो अपनी क्रीज से बाहर थे और इसलिए रन आउट करार दिए गए. वो कई बार से ऐसा कर रहे थे और एलेक्स कैरी को इस बारे में पता था. एक बल्लेबाज के तौर पर आपको ये पता होना चाहिए कि गेंद अगर विकेटकीपर के पास जाती है तो फिर आपको अपनी क्रीज में ही रहना होता है."

WhatsApp Group Join Now

क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मचै में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स 327 रनों पर आउट हो गई और 43 रनों से मैच हार गई. इंग्लैंड की इस पारी के 52वां ओवर जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर बल्लेबाजी कर थे और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे. ग्रीन की आखिरी गेंद बाउंस होती गेदं को को बेयरस्टो ने नीचे झुककर छोड़ दिया और गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई. ऐसे में जैसी ही बेयरस्टो ने क्रीज छोड़ी एलेक्स कैरी ने बॉल स्टंप पर थ्रो कर दी और बेयरस्टो को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा था. इसके बाद से ही इस रन आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

क्या कहता है नियम

डेड बॉल कानून के अनुच्छेद 20.1.1 और 20.1.1.1 के अनुसार गेंद डेड तब मानी जाती है जब वो विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथ में चली जाए. वहीं 20.1.2 के मुताबिक गेंद विकेटकीयर या फील्डर के हाथ जाए और बल्लेबाज एक्टिव नहीं हो तो ऐसे में गेंद को डेड माना जाता है. बेयरस्टो ने क्रीज छोड़ते वक्त गेंद डेड नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story