ENG vs IND: भारत की ओवल टेस्ट मैच में जीत पर मोहम्मद कैफ ने 'नागिन डांस' कर मनाया जश्न, देखें वीडियो
द ओवल टेस्ट (ENG vs IND 4th Oval Test) में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराकर करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही अब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. वहीं रोहित शर्मा को शानदार शतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बतादें, द ओवल में भारत ने 50 साल के बाद टेस्ट मैच जीतने का यह कमाल किया हैं. पूरे देश ने जहां भारत की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने कुछ अलग ही अंदाज में जीत की खुशी मनाते देखे गए.
मोहम्मद कैफ ने किया नागिन डांस
दरअसल कैफ ने सीरीज में कॉमेंट्री के दौरान फैन्स से वादा किया था कि अगर भारतीय टीम चौथे टेस्ट में जीत जाती है तो वो नागिन डांस करेंगे. टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कैफ ने नागिन डांस (Nagin dance) करके अपना वादा पूरा किया. अपने समय में टीम इंडिया के सबसे बेस्ट फिल्डर माने जाने वाले कैफ ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नागिन डांस (Naagin dance) करते हुए नजर आ रहे हैं. फैन्स भी कैफ के नागिन डांस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैफ का यह नागिन डांस काफी वायरल हो रहा है. पूर्व बल्लेबाज ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'भाई लोग आप की फरमाइश पे'
25 सेकेंड के इस वीडियो में कैफ अल्ट्रा मोशंस में नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस समय वह डांस कर रहे हैं, उस समय पीछे 'शाबा—शाबा' की धून बज रही है. बतादें, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी- Jos Buttler दूसरी बार बने पापा, घर में आई नन्हीं परी, जानें क्या रखा बेटी का नाम