Mohammed Shami: BCCI का बड़ा ऐलान? T20 वर्ल्ड कप से पहले दम-खम दिखाएंगे शमी

 
Mohammed Shami: BCCI का बड़ा ऐलान? T20 वर्ल्ड कप से पहले दम-खम दिखाएंगे शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बीसीसीआई ने आखिरी मौका दिया है. जी हा अब शमी 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैंचों की सीरीज का तीसरा मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्रिकबज की खबर की माने तो, मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022)  के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हैं. हाल ही में इंडिया की तेज गेंदबाजी के सूत्रधार और अनुभवी गेंदबाज बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए हैं. जिसके बाद शमी को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

शमी को आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चुना गया था. इसके बाद शमी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. अब वो कोरोना से ठीक हो गए हैं. ऐसे में उनकी तैयारी को परखने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें मौका दिया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

आखिरी मैच खेल सकते हैं शमी

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे 2 टी20 मैच के लिए बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में शमी को भी तीसरा मैच खेलने को मिल सकता है. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. शमी अगर ये मैच खेलते हैं तो उनके लिए और टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अच्छा मौका होगा.

Mohammed Shami: BCCI का बड़ा ऐलान? T20 वर्ल्ड कप से पहले दम-खम दिखाएंगे शमी

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

मोहम्द शमी ने भारत के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. जिनमें 9.54 की इकनॉमी के साथ उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट रहा है. ऑस्ट्रेलिया की विकटे अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में बीसीसीआई शमी को 15 में शामिल कर सकती है.

आईपीएल में दिखा चुके हैं दम

आईपीएल 2022 में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद से खूब कहर बरसाया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. शमी ने 16 मैच में 25 की औसत से 20 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट था. शमी आईपीएल के 93 मैच में 99 विकेट झटके चुके हैं. शमी के पास अच्छी गति हैं.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story