Mohammed Shami ने इस भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इन विदेशियों को छोड़ा पीछे, देखें ये घातक वीडियो

Mohammed Shami : भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मंगलवार को ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में एक बड़ा करानामा करते हुए धमाकेदार गेंदबाजी की. इस मैच में शमी ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) के एक बड़े रिकॉर्ड के पास पहुंचकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है.
मोहम्मद शमी 50 ओवर फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट करने वाले गेंदबाज तो बन ही गए हैं साथ वो विश्व के सबसे तेज वनडे में 150 विकेट पूरा करने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. भारत के लिए शमी ने अपना 80वां वनडे मैच खेला.
जहां उन्होंने 2 विकेट हासिल करते ही 80 वनडे मैच में 150 विकेट पूरे कर लिए. इससे पहले शमी के नाम 79 मैचों में 148 विकेट थे. इसके साथ ही शमी ऑस्टेलिया के मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के सकलैन मुशताक के बाद अब अफगानिस्ता के राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
Mohammed Shami
इस मामले में शमी ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अगरकर ने 150 विकेट के लिए 97 मैच लिए थे. इसके साथ ही शमी ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (81 मैच) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (82 मैच) को पीछे छोड़ दिया है.
शमी ने इस मैच में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. शमी ने अपने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका इकनॉमी 4.43 का रहा. शमी ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (0), कप्तान जोस बटलर (30) और क्रेग ओवर्टन (8) को आउट कर अपनी तीसरी सफलता पाई.

मैच का पूरा हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने 18.4 ओवर में रोहित शर्मा के 71 और शिखर धवन के 31 रनों की मदद से हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 1st ODI: भारतीय शेरों के आगे इंग्लैंड ढेर, दर्ज की इतने विकेट से ऐतिहासिक जीत