Mohammed Shami: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक 3 झटके दे दिए हैं. एक बार फिर भारतीय स्पिनर्स के जाल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फस गए हैं. जहां अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को बैकफुट पर ला दिया है. इस मैच में एक बार फिर भारत को पहला विकेट तेज गेंदबाज ने ही दिलाया है. मोहम्मद शमी ने सेट हो चुके डेविड वॉर्नर को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
शमी ने किया वॉर्नर का शिकार
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए.
Mohammed Shami Video
अश्विन ने किया धमाल
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मारनस लाबुषाणया के रूप में लगा. मारनस को 18 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट स्टीन स्मिथ के रूप में गिरा. ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्मिथ बिना खाता खोले ही रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए. मैच में लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे