Mohammed Shami ने ली जसप्रीत बुमराह की जगह, बीसीसीआई ने किया ऐलान

 
Mohammed Shami ने ली जसप्रीत बुमराह की जगह, बीसीसीआई ने किया ऐलान

Mohammed Shami: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में की शुरूआत 16 अक्टूबर को होने वाली है. इससे ठीक पहले शनिवार यानी 14 अक्टूबर को बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. अब बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया गया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1580875833522421761?s=20&t=H0Px5tYR5n0cVHXmL-bJjg

आज ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे शमी

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह बेंगलुरु से रवाना हुए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शुक्रवार को गाबा में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. भारत की ओर से अभी तक जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. ये तीनों तेज गेंदबाज अब जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑडिशन देते हुए नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now

कब होगा इंडिया का पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने वाली है. ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह अब टीम में मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. काफी समय से बुमराह के विकल्प के तौर पर मोहम्मद शमी को ही देखा जा रहा था.

Mohammed Shami ने ली जसप्रीत बुमराह की जगह, बीसीसीआई ने किया ऐलान

आईसीसी से बीसीसीआई लेगा विशेष छूट

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बदलने के लिए ICC की समय सीमा समाप्त हो गई थी. बीसीसीआई 9 अक्टूबर तक बिना किसी शर्त के टीम में बदलाव कर सकती थी. लेकिन BCCI ने अब ICC से विशेष छूट के साथ एक रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. बुमराह चोटिल है. इसकी रिपोर्ट आईसीसी को देकर बीसीसीआई मोहम्मद शमी को टीम में उनकी जगह शामिल कर लिया है.

Mohammed Shami ने ली जसप्रीत बुमराह की जगह, बीसीसीआई ने किया ऐलान

शमी का टी20 करियर

मोहम्द शमी ने भारत के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं. जिनमें 9.54 की इकनॉमी के साथ उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट रहा है. ऑस्ट्रेलिया की विकटे अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में बीसीसीआई शमी को 15 में शामिल कर सकती है.

बुधवार की सुबह बेंगलुरु से रवाना हुए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शुक्रवार को गाबा में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. भारत की ओर से अभी तक जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. ये तीनों तेज गेंदबाज अब जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑडिशन देते हुए नजर आएंगे.

भारत की टी20 विश्व कप टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत
  • दिनेश कार्तिक
  • हार्दिक पांड्या
  • आर अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

  • मोहम्मद सिराज
  • शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story