T20 World Cup: जीतने वाली टीम पर बरसेगा पैसा, इनाम राशि का किया गया ऐलान
आईसीसी (ICC) ने आज यानि रविवार को टी20 विश्व कप में विजेता टीम को इनाम में दी जाने वाली राशि का ऐलान कर दिया है. इसलिए अब जो भी टीम इस बार का विश्व कप (World Cup 2021) जीतेगी वह मालामाल हो जाएगी. आपको बता दें कि इसी महीने की 17 तारीख से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) की शुरुआत होगी.
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को ट्वीट कर बताया है कि वह विश्व कप विजेता को कितानी राशि देगी साथ ही उपविजेता टीम के हिस्से कितनी राशि आएगी. आईसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस टी20 विश्व कप-2021 को जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानि भारत के करेंसी के हिसाब से 12,02,10,400.00 राशि दी जाएगी. वहीं उपविजेता टीम को 800.00 यानि भारत के हिसाब से 60,105.20 डॉलर की ईनामी राशि दी जाएगी.
ये है इनाम राशि की पूरी लिस्ट
वहीं सेमीफाइनल में जाने वाली दोनों टीमों को 400,000 डॉलर यानि 3,00,52,600.00 की राशी इनाम में दी जाएगी. इस हिसाब से देखा जाए तो कुल मिलाकर आईसीसी इस विश्व कप में 5.6 मिलियन राशि बांट देगी. जो कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों को मिलेगी. इसके अलावा आईसीसी सुपर 12 स्टेज में मैच जीतने वाली टीम को बोनस राशि भी देगी. सुपर-12 स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 70, 000 डॉलर दिए जाएंगे. वहीं इस दौर में जीतने वाली टीमों को 40,000 डॉलर मिलेंगे.
आपको बता दें कि इस दौर में बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नेदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, ,स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भी हिस्सा लेंगी. ईनामी राशि के अलावा आईसीसी ने ड्रिंक्स ब्रेक को लेकर भी नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक, हर मैच में ड्रिंक्स ब्रेक होगा और हर ब्रेक दो मिनट 30 सेकेंड का होगा और ये पारी के बीच में लिया जाएगा.
विराट के कप्तानी छोड़ने पर बवाल करने वालों के लिए ये वीडियो
ये भी पढ़ें: इरफान खान की एक्ट्रेस के लिए वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज ने तोड़ी मजहब की दीवारें