IPL 2023: ये हैं आईपीएल इतिहास के वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच

 
IPL 2023: ये हैं आईपीएल इतिहास के वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच

IPL 2023: भारत में क्रिकेट के महाकुंभ चालू होने जा रहा है. जिसकी शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. जिसमें दुनियां भर के सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौके-छक्कों की बारिश के साथ-साथ बेहतरीन कैच का ओवरडोज भी देखने को मिलने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत साल 2008 से हुई थी. जिसके बाद साल दर साल खिलाड़ी यहां अपना जलवा बिखेरते गए. साल 2022 तक खिलाड़ी 15 सीजन खेल चुके हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 16वां सीजन होने वाला है. तो इस नए सीजन की शुरूआत से पहले हम आपको बताने वाला है कि किस खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं.

इन खिलाड़ियों ने पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच

हम बात करें आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने की तो इसमें भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का नाम सबसे उपर है. धोनी के नाम आईपीएल में 233 मैच में कुल 135 कैच लपके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. वहीं तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स और चौथे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना और पांचवे नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर कयरन पोलार्ड हैं.

WhatsApp Group Join Now

1 - महेंद्र सिंह धोनी : मैच 233, कैच- 135
2 - दिनेश कार्तिक : मैच 229, कैच- 133
3 - एबी डिविलियर्स : मैच- 184, कैच- 118
4 - सुरेश रैना : मैच 204, कैच- 109
5 - कायरन पोलार्ड : मैच 189, कैच- 103

इसमें गौर करने वाली बात है कि सबसे ज्यादा कैच लपकने वालों में टॉप 3 में विकेटकीपर्स का नाम शुमार है. धोनी, कार्तिक और डिविलियर्स तीनों ही आईपीएल में विकेट कीपर की भूमिका निभाते हुए देखें गए हैं. जबकि डिविलियर्स इस भूमिका में थोड़ा कम नजर आएं हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story