Most fours in test cricket: इन 10 बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके, देखें लिस्ट

Most fours in test cricket: टेस्ट क्रिकेट को सभी फॉर्मेट में से सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है. लाल बॉल के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं. टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट जो 5 दिन तक चलता है. इसमें हर दिन 3-3 सेशन होते हैं जो काफी ज्यादा थकाने वाले होते हैं. ऐसे में खिलाड़ी 5 दिन तक थकने के बाद भी अपना बेस्ट देते हुए नजर आते हैं. एक ओर जहां गेंदबाज अपनी पूरी दम लगाकर बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाज भी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने को देखते हैं.
इस कड़ी में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के बीच काफी कड़ी जंग देखने के लिए मिलती है. टेस्ट क्रिकेट में एक-एक रन बटोरना काफी ज्यादा कठिन दिखाई पड़ता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है क्योंकि फील्ड पर फील्डर्स के द्वारा उन्हें चारों ओर से घेर लिया जाता है और उनके पास गैप सर्च करने के लिए भी काफी मुश्किल आती है. इस सभी बाधाओं को पार करके कुछ ऐसे बल्लेबाज निकले जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 10 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
दुनियां भर के 10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं जिन्होंने अपने बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में चौकों की बारिश कर दी है. इन तीन बल्लेबाजों में महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शुमार है. सचिन, सहवाग और राहुल ने भारत के लिए एक समय पर काफी क्रिकेट खेली है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 10 बैटर
1- सचिन तेंदुलकर - 2058
2- राहुल द्रविड़ - 1654
3- ब्रायन लारा - 1559
4- रिकी पॉन्टिंग - 1509
5- कुमार संगाकारा - 1491
6- जैक कैलिस - 1488
7- एलिस्टर कुक - 1442
8- माहेला जयवर्धने - 1387
9- शिवनारायण चंद्रपॉल - 1285
10- वीरेंद्र सहवाग - 1233
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव