MS Dhoni Birthday: कहां से आता है धोनी के पास कितना पैसा, जानें क्या है उनकी नेटवर्थ
MS Dhoni Birthday: भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी 7 जुलाई को अपने पू्र्व कप्तान का धमाकेदार अंदाज में जन्मदिन मनाते हैं. साल 2004 में डेब्यू करने वाले धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया था. इसके बाद अब वो सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. धोनी 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीत चुके हैं. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में टीम ने टेस्ट में नंबर 1 का खिताब भी अपने नाम किया है. तो आइए आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी प्रोपर्टी और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
क्या है धोनी की कमाई का सोर्स
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी का नेटवर्थ 1070 करोड़ रुपये है. धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 12 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर पाते हैं. धोनी हर महीने 4 करोड़ और हर साल में करीब 50 करोड़ रुपये कमाते हैं. ये किसी भी क्रिकेटर द्वारा कमाई जाने वाली एक भारी-भरकम धन राशि है.
जिम के भी मालिक हैं धोनी
धोनी ने फिटनेस को बढ़ावा देते हुए पूरे देश में 200 से अधिक जिम खुलवाए हैं जिसके वो मालिक है. ये सभी जिम स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले चलती हैं. इसके अलवा धोनी को फुटबॉल से भी प्यार है जिसके चलते उन्होंने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयन एफसी पर भी अपने शेयर लगाए हैं.
वाइक रेसिंग में भी लगा चुके हैं दांव
धोनी की बाइक्स के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं हुई है. उनके पास बाइक्स का शानदार कलेक्शन भी है. धोनी ने सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक रेसिंग टीम का भी स्वामित्व हासिल किया हुआ है. धोनी मशहूर अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के साथ 2016 में लॉच हुए कंपनी सेवन के ब्रांड एंबेसडर भी है. धोनी एंबेसडर होने के साथ-साथ इसके फुटवियर प्रोडक्ट के भी मालिक हैं.
धोनी फिल्मों में भी आजमा रहे हैं हाथ
धोनी ने एक प्रोडक्शन कंपनी 'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' भी खोली है. धोनी इस कंपनी के मालिक हैं और वो फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं. धोनी के प्रोडेक्शन तले तामिल, तेलगू कन्नाड़ आदि भाषाओं में फिल्म बनाई जा रहीं हैं. वो अक्सर इस सिलसिले में अभिनेताओं और निर्देशकों से भी मुलाकात करते हुए नजर आते हैं.
यहां पर है धोनी की प्रोपर्टी
धोनी की प्रोपर्टी की बात करें तो उनके पास रांची में एक आलीशान बंगला है. इसके अलावा धोनी ने मुंबई में भी का एक बंगला ले रखा है. धोनी के पास देहरादून में भी एक बंगला है जो उन्होंने साल 2011 में 17 करोड़ से ज्यादा की कीमत में लिया था. इसके अलावा धोनी के पासे एक फॉर्महाउस भी है.
कार और बाइक्स का है अच्छा खासा कलेक्शन
धोनी के पास दुनिया की सबसे ज्यादा लग्जरी कारें भी हैं. धोनी के पास इनमें से हमर, पोर्श 911, ऑडी, मर्सिडीज, मित्सुबिशी पजेरो, रेंज रोवर और भी कई कारें मौजूद हैं. इसके अलवा धोनी के पास बाइक्स में हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा एच2 और Confederate Hellcat X32 के अलावा कई और बाइक भी हैं.
धोनी की 7 लग्जरी गाड़ियां की कीमत लगभग 12 . 5 करोड़ है. धोनी कई जगहों पर लगभग 620 करोड़ की इंवेस्टमेंट भी कर चुके हैं. धोनी के टी20 मैच की फीस 2 लाख और रिटेनर फीस 1 करोड़ है. इसके अलावा उन्हें आईपीएल सैलरी 12 करोड़ मिलती है और अन्य सोर्स को मिलाकर धोनी की कुल नेटवर्थ 1070 करोड़ है.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday: क्या साक्षी नहीं हैं धोनी का पहला प्यार? जानें उनकी लव लाइफ से जुड़ा ये बड़ा राज