MS Dhoni Birthday: सचिन-सहवाग और रैना समेत इन खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी धोनी को जन्मदिन की बधाई
MS Dhoni Birthday: महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर धोनी के करीब दोस्त और टीम इंडिया के खिलाड़ी उन्हें खास अंदाज में बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. धोनी के क्रिकेटर बनने के कहानी काफी दिलचस्प रही है जो धोनी की बायोपिक के जरिए पर्द पर सभी ने देखी है. लेकिन धोनी की इस असली खकानी में कई क्रिकेट ऐसे रहे जो उनके साथ बने रहे. धोनी ने शून्य से करियर शुरू करते हुए टी20 और वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया. तो आइए जानते हैं धोनी को किस ने कैसे बधाई दी.
बीसीसाआई ने दी बधाई
बीसीसीआई की ओर से धोनी के जन्मदिन के मौके पर एक ट्वीट कर बधाई दी गई. इस पोस्ट में धोनी के पास मौजूद आईसीसी की तीनों ट्रॉफियों का जिक्र किया गया. इस पोस्ट में धोनी का एक फोटो हैं और उनके हाथ में और उनके बाएं दाएं एक एक ट्रॉफी रखी हुई है.
रैना ने दिल खोलकर लिखा पोस्ट
भारत के पूर्व क्रिकेट और धोनी के खास दोस्त सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” मेरे बड़े भाई एम एस धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हमने जो बॉन्ड बनाई है वह कभी नहीं टूट सकती है. एक दोस्त और लीडर होने के नाते आपकी जो ताकत है, उसने मुझे लाइफ में बहुत गाइड किया है. आने वाले कल में आप खूब एन्जॉय करे, खूब सफल हुए और आपकी अच्छी सेहत बनी रहे. इस वीडियो में धोनी और रैना के पूराने पल कैद हैं.
धोनी को अपना फेवरेट और आइडल मानने वाले हार्दिक पांड्या ने भी धोनी को ट्विटर पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने एक फोटो शेयर कर लिखा , हैप्पी बर्थडे माई फेवरेट एमएस धोनी.
चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथ खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने भी धोनी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘2009 से में आपके साथ हूं और हमेशा रहूंगा. माही भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपको पीली जर्सी में जल्दी देखूंगा.’
ऋषभ पंत के धोनी रोल मॉडल है. ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे केक काट रहे हैं. पंत ने पोस्ट कर लिखा है कि, ‘माही भाई आप तो नहीं है मेरे पास, लेकिन आपके लिए केक काट लेता हूं मैं, हेप्पी बर्थडे.’
अन्य खिलाड़ियों ने भी खास अंदाज में दी बधाई
इसके अलावा धोनी को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी पोस्ट कर बधाई दी हैं.
धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 4876 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं. वहीं 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में 0773 रन धोनी के नाम दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 73 अर्धशतक निकले हैं. टी20 क्रिकेट में भी धोनी ने 98 टी20 मैचों की 85 पारियों में 1617 ठोके हैं. उनके नाम टी20 में 2 अर्धशतक दर्ज हैं. धोनी ने तीनों फॉर्मेट में 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव