MS Dhoni का दिखा तूफानी अवतार, बल्ले के बाद गेंद से भी मचाया गदर, देखें ये फायरिंग वीडियो

  
MS Dhoni का दिखा तूफानी अवतार, बल्ले के बाद गेंद से भी मचाया गदर, देखें ये फायरिंग वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरूआत 31 मार्च से होने वीली है. उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी लंबे-लंबे छक्के-चौके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही धोनी का एस नया रूप भी देखने को मिल रहा है. जिसमें धोनी गेंदबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस आईपीएल धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जलवा दिखाने वाली हैं. साल 2008 से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स जब भी मैदान नें उतरी है धोनी ही टीम के कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही सीएसके की टीम चैंपियन बनी हैं.

धोनी आईपीएल को लेकर जमकर तैयारी कर रहे हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. इस वीडियो में मैदान पर वापसी के लिए धोनी पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

सीएसके ने शेयर की वीडियो

इस वीडियो को सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. आपको बता दें कि ये वीडियो शाम के सेशन का है. इस में धोनी रात को अंधेरे में भी शॉट्स मारने की तैयारी कर रहे हैं. इस वीडिोय में महेंद्र सिंह धोनी के छक्के मार रहे है. शॉट मारने के बाद बल्ले से शानदार आवाज भी सुनाई दे रही है. तो वहीं उनके हाथ गेंद भी छुटती हुई नजर आ रही है. इस दौरान धोनी गेंदबाजी और बल्लेबीज दोनों करते हुए नजर आ रहे हैं.

धोनी की उम्र अब 41 के पार हो चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल (IPL 2023) बतौर खिलाड़ी आखिरी हो सकता है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान हैं. ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो जाते-जाते एक बार फिर चेन्नई की टीम को ट्रॉफी दिला कर जाएं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी