MS Dhoni Controversy: कैप्टन कूल को क्यों आया अंपायर पर भयंकर गुस्सा, जानें असली वजह

  
MS Dhoni Controversy: कैप्टन कूल को क्यों आया अंपायर पर भयंकर गुस्सा, जानें असली वजह

MS Dhoni Controversy: मंगलवार को आईपीएल (IPL 2023) का पहला क्वालीफ़ायर मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच खेला गया है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी ज्यादा एक्टिव नजर आए. लेकिन मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब धोनी काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए और अंपायर से भिड़ गए. धोनी का ये रूप देख मैदान पर मौजूद काफी फैंस आर्श्यचकित हो गए. इस दौरान धोनी ने लगभग 4 मिनट तक अंपायर से बातो कीं और जब तक खेल को रोके रखा तब तक उनकी बात मान नहीं ली गई.

16वें में ओवर में हुआ जमकर ड्रामा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पारी के 16वें ओवर के दौरान ड्रामा देखने के लिए मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए इस मैच में विवादों से भी धोनी का नाता जुड़ गया है. दरअसल धोनी 16वां ओवर मथीषा पाथिराना से कराना चाहते थे. लेकिन, ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था जिसके बाद धोनी की अंपायर से बहस शुरू हो गई.

आपको बता दें कि धोनी और उनके 2 तीन टीममेट से स्क्वॉयर लेग के अंपायर ने कहा कि पाथिराना अभी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. क्योंकि पथिराना ग्राउंड पर नहीं थे वो कुछ देक के लिए मैदान से बाहर गए थे. ऐसे में अंपायर ने कहा कि वो सीधे आकर गेंदबाजी कैसे कर सकते हैं. वो जितनी देर बाहर थे उन्हें उतरी देर ग्राउंड पर समय बिताना होगा. क्रिकेट के नियम इसकी इजाजत नहीं देते है.

MS Dhoni Controversy

https://twitter.com/asviranjith1605/status/1661073137268830209?s=20

क्रिकेट के नियम के अनुसार कोई ग गेंदबाज जितने देर के लिए ब्रेक पर रहता है, उतना ही वक्त मैदान पर बिताने के बाद ही वो फिर से गेंदबाजी कर सकता है. ऐसे में धोनी थके नहीं और अंपायर से बहस करते रहे और अंत में उन्होंने जीत हासिल कर पाथिराना को गेंदबाजी दिलाई. इस मैच में 172 रनों का बचाव करते हुए चेन्नई ने 15 रनों से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी