MS Dhoni हार्दिक पांड्या पर कैसे पड़े भारी, वीडियो देख जानें जडेजा के साथ मिलकर बनाया था कौन सा महाप्लान

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में हराकर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 10वीं बार फाइनल में एंट्री दिला दी है. जिसके बाद से ही चारों ओर एक बार फिर एमएस धोनी की बातें हो रही हैं. इस मैच के बाद जब हर्ष भोगले ने धोनी से पूछा कि क्या वो संन्यास लेंगे तो धोनी ने कह दिया है कि वो इसके बारे में सोचकर चिंतित नहीं होना चाहते हैं उनके पास अभी 8 से 9 महीने हैं वो मिनी ऑक्शन से पहले इस बारे में सोचेंगे. इस मैच में धोनी के सामने हार्दिक पांड्या थे.
आपको बता दें कि इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम गुजरात टाइटंस ही रही है. गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 10 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉस किया. इस मैच से पहले चेन्नई हर मैच में गुजरात से हारी थी. ऐसे में हार्दिक की टीम धोनी की टीम पर भारी नजर आ रही थी लेकिन कहते हैं ना गुरू, गुरू ही होता है और चेला, चेला ही होता है. दरअसल हार्दिक पांड्या धोनी को अपना आडियल मानते हैं और अहम मौकों पर उनसे सलाह भी लेते रहते हैं.
धोनी ने बनाया हार्दिक के लिए महाप्लान
इस मैच में चेन्नई ने 172 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. धोनी जानते थे कि हार्दिक संभलकर खेलते हुए कप्तानी पारी खेलने और टीम को जीत दिलाने के लिए ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. तभी धोनी ने एक प्लान बनाया और उसके तहत हार्दिक का ढेर कर दिया. इस प्लान में धोनी का साथ टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने दिया.
हार्दिक को सीएसके के स्पिन गेंदबाजी महेश तीक्षणा गेंदबाजी कर रहे थे. तभी धोनी ने एक फील्डर को प्वाइंट पर लेग साइड से बुलाया और हार्दिक को आउट करने का प्लान बनाया. इसकी अगली ही गेंद पर हार्दिक ने लेग साइट की ओर हटकर तीक्षणा की गेंद को जोर से कट किया और गेंद सीधा फील्डर रविंद्र जडेजा के हाथों में चली गई और हार्दिक की पारी का अंत 8 रन पर हो गए.
इससे साफ हो गया कि धोनी प्लान बनाने में मास्टर हैं. उनसे पंगा लेना किसी को भी भारी पड़ सकता है. धोनी से जीतने के लिए उनसे 10 कदम आगे चलना होगा. जो हार्दिक पांड्या और गुजरात की टीम नहीं कर पाई और क्वालीफायर 1 हार गई.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो