MS Dhoni: IPL 2023 के फाइनल में माही के साथ बनेगा ये बड़ा संयोग, रिजर्व डे पर कर सकते हैं धमाका

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ा संयोग बनाता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल धोनी को लेकर आईपीएल के शुरूआत से ही खबरे सामने आ रही थीं कि ये उनका आखिरी आईपीएल मैच है और वो इस टूर्नामेंट के बाद आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे. लेकिन धोनी तो धोनी हैं वो कब कुछ किसी को बताकर करते हैं उनके फैंसले अचानक से होते हैं जिनके बारे में या तो वो या फिर उनके करीबी लोग ही जानते हैं. धोनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से भी ऐसे ही संन्यास लिया है. उनके संन्यास वाले दिन से पहले किसी को कानों-कान खबर नहीं थी कि वो संन्यास लेने वाले हैं चाहें फिर वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेनी की बात हो या वनडे क्रिकेट से धोनी ने हमेशा सभी कौ चौंकाते हुए संन्यास की घोषणा की है.
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 का फाइनल धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. इस बड़े फाइनल को धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी मैच के तौर पर भी देखा जा रहा है. हालांकि अभी धोनी के संन्यास की ना तो सीएसके ने और ना ही धोनी ने पुष्टि की है लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है. अगर धोनी आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से अपने आईपीएल रिटायर्मेंट का ऐलान कर देते हैं तो ये एक अपने आप में अनौखा संयोग बन जाएगा.
ऐसे बन सकता है अनोखा संयोग
दरअसल आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच रिजर्व डे वाले दिन खेला जा रहा है. धोनी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से भी रिजर्व डे वाले दिन खेल गए मैच से संन्यास लिया था. अगर आज धोनी आईपीएल फाइनल के रिजर्व डे से संन्यास लेते हैं तो ये अपने आप में एक अनौखा संयोग बना जाएगा.
आपको बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच साल 2019 में खेला था. धोनी ने वनडे वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में आखिरी बार देश के लिए मैच खेला था. इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर भारतीय टीम बाहर हो गई थी. ये मैच भी बारिश से प्रभावित था और इसका निर्णय भी रिजर्व डे वाले दिन आया था. इस मैच के करीब एक साल बाद 2020 में धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें: CSK vs GT: IPL 2023 के फाइनल से पहले सामने आई मैच की हाईलाइट्स, वीडियो में देखें खिलाड़ी कैसे लग रहे हैं छक्के-चौके