MS Dhoni to Virat Kohli: ऊंची मंजिलों में है इन क्रिकेटरों का आशियाना, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक
जब भी बात क्रिकेट की होती हैं तो ग्लैमरस और इससे होने वाली कमाई की चर्चा होना लाजमी ही हैं.
इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों की शानोशौक़त किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं हैं इस शोहरत के पीछे खिलाड़ियों की अथक मेहनत का भी बहुत बड़ा योगदान हैं.
क्रिकेट के मैदान पर पसीना बहाने वाले ये खिलाड़ी असल ज़िन्दगी में बड़े ही महंगे और आलीशान घर के मालिक है.
महेंद्र सिंह धोनी
इस कड़ी में सबसे पहले बात करते है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की.
धौनी के पास 522 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टीज हैं और दिल्ली, मुम्बई में उनके काफी फ्लैट्स भी है.
और मौजूदा समय में माही राँची स्थित अपने विशाल फॉर्महाउस में परिवार संग रहते है.जिनकी कीमत लगभग 6 करोड़ है.
सुरेश रैना
धोनी के चहेते दोस्त सुरेश रैना की शानोशौकत भी कुछ कम नही है.
रैना का आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में स्थित है.
रैना का गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी घर है.
और इनके इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है, जो देखने में काफी लग्जरी है.
रोहित शर्मा
एक समय था जब रोहित का पूरा परिवार एक कमरे के घर में रहता था, लेकिन बात अगर मौजूदा समय की करें तो अब रोहित के पास एक आलीशान घर है.
मुंबई के वर्ली में आहूजा टावर्स में रोहित शर्मा का चार बीएचके अपार्टमेंट हैं, जो काफी लग्जरी है.
और मौजूदा समय की नेट वर्थ 20 मिलियन यूएस डॉलर है.
विराट कोहली
विराट कोहली के पास एक घर मुंबई में हैं तो दूसरा घर दिल्ली में है.
विराट की पर्सनल प्रॉपर्टी करीब 40 करोड़ रुपए है.
कोहली के मुंबई स्थित घर की कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये है जिसमें वे अपनी पत्नी अनुष्का व बेटी वमिका के साथ रहते है.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक के पास मुंबई में अपना घर है, जो अंधेरी के पॉश एरिया वर्सोवा में है. इस एरिया में काफी महंगी बिल्डिंग बनी हुई है.
हार्दिक इस घर में अपनी पत्नी नताशा बेटे अगस्त्य व भी क्रुणाल के साथ रहते है.
रविन्द्र जडेजा
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का संघर्ष किसी से छुपा नही है.
बचपन में माँ को खो देना और आर्थिक स्थिति जैसे कई दुख उन्होंने झेले है.
लेकिन आज उनका गुजरात के जामनगर में महंगी कारों के साथ शानदार बंगला है और तो जडेजा के फॉर्महाउस में कई घोड़े भी है.
ये भी पढ़ें : WTC Final, खिलाड़ियों के साथ-साथ डॉगी ‘विंस्टन’ की भी कड़ी प्रैक्टिस करा रहे है हेड कोच रवि शास्त्री