MS Dhoni अब फिल्मों में आजमाएंगे हाथ, विजय के साथ कर सकते हैं ये बड़ा धमाका

 
MS Dhoni अब फिल्मों में आजमाएंगे हाथ, विजय के साथ कर सकते हैं ये बड़ा धमाका

MS Dhoni: इंडियन टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही धोनी के फैंस के बीच खुशी का माहौल देखा जा सकता है. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर को शानदार तरकी से खत्म किया और अब वो क्रिकेट के मैदान से इतर अपने जीवन की एक और नही पारी शुरू करने जा रहे हैं.

आपको बता दें के सूत्रों के मुताबिक आ रहीं खबरों के अुनसार एमएस धोनी जल्द ही फिल्मों में भी किस्मत आजमाने वाले हैं. धोनी बहुत जल्द ही साउथ की फिल्म (South Film) प्रड्यूस करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा धोनी के इस फिल्म में कैमियो करने के आसार भी नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
MS Dhoni अब फिल्मों में आजमाएंगे हाथ, विजय के साथ कर सकते हैं ये बड़ा धमाका

धोनी की इस फिल्म में बतौर हीरो के लिए साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति (Thalapathy Vijay) से बात की थीं. जिसके बाद विजय ने धोनी के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. धोनी की अपने प्रोडक्शन के तहत फिल्में बनाने की योजना फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकती है.

इस सब बातों के अभी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर अनुमान लगाए जा रहे हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो धोनी 22 जून को विजय एक्टर विजय के जन्मदिन (Birthday) के मौके पर इन सभी खबरों की पुख्ता पुष्टि कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Video: मैदान में गेंद की जगह दर्शकों की हुई जमकर कुटाई, देखें ये लात-घूंसे वाला धमाकेदार वीडियो

Tags

Share this story