धोनी फैन्स के लिए खुशखबरी, सीएसके खेमे से आई बड़ी खबर

 
धोनी फैन्स के लिए खुशखबरी, सीएसके खेमे से आई बड़ी खबर

आईपीएल 2020 चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए किसी बूरे सपने से कम नहीं था. सीएसके आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में पहुँचने में असफल रही थी. चेन्नई के लिए टूर्नामेंट इतना खराब गुजरा था कि टीम अंकतालिका में सांतवें स्थान पर रही थी. हालाँकि 2021 में कुछ नए खिलाड़ियों के आ जाने से टीम थोड़ी मजबूत दिख रही है. बहरहाल आईपीएल 2021 से पहले सीएसके और खासकर एम.एस धोनी फैन्स के लिए खुशखबरी है.

दरअसल धोनी और उनकी टीम 11 मार्च से मैदान पर प्रैक्टिस करती नजर आएगी. इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रैक्टिस कैंप 11 मार्च से शुरू होगा जिसमें धोनी, रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे.

धोनी पहले दिन से होंगे कैंप का हिस्सा: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट ने एमएस धोनी से बातचीत के बाद ही 11 मार्च से प्रैक्टिस कैंप शुरू करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने कहा, "हमारे खिलाड़ी अलग-अलग बैच में आएंगे लेकिन कप्तान धोनी पहले दिन से ही कैंप का हिस्सा होंगे. खिलाड़ियों की उपलब्धता कोई मुद्दा नहीं होगी. हमें उम्मीद है कि हम सफलतापूर्व कैंप शुरू करेंगे और बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे."

WhatsApp Group Join Now

बता दें आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना के चपेट में आ गये थें. कई इनमें ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर प्रमुख खिलाड़ी थें जिन्हें आईपीएल13 से पहले कोरोना की मार झेलनी पड़ी थीं.

IPL 2021 के लिए सीएसके ने अपनी टीम में मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम समेत कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. सीएसके के फैन्स इस साल अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.

इसे भी पढ़ें: हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाया कोरोना टीका, ट्वीट कर किया सभी का धन्यवाद

CSK Team - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडु, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, कृष्णप्पा गौतम, जोश हैजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भागनाथ वर्मा और सी हरि निशांत

Tags

Share this story