Naseem Shah World cup 2023: एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकता है पाकिस्तान का ये खिलाड़ी
Naseem Shah World cup 2023: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा. क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अब 20 दिन शेष बचे हैं. विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं.
आधिकारिक पुष्टि होना बाकी
भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर- 4 मुक़ाबले में नसीम को राइट कंधे में चोट लगी थी. मुक़ाबले के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते हुए वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद एशिया कप से बाहर हो गए थे. पहले खबर आई थी कि नसीम कि रिकवरी में थोड़ा समय लगेगा और वे विश्व कप के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार उनकी चोट गंभीर है और उन्हें रिकवर होने में वक़्त लगेगा. नसीम का विश्व कप में एक भी मैच खेलना संभव नहीं होगा. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
मेडिकल पैनल की निगरानी में
इस चोट के बाद PCB ने कहा था कि टीम के मेडिकल पैनल द्वारा नसीम शाह की निगरानी की जा रही है जो वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए सभी महत्त्वपूर्ण सावधानियां बरत रहा है. बता दें नसीम वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के बाद वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं.
भारत के खिलाफ खेले गए इस मुक़ाबले में हारिस रऊफ भी चोटिल हुए थे. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के आखिरी मुक़ाबले में रऊफ नहीं खेले थे. ऐसे में उनकी चोट कितनी सीरियस है इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
यह भी पढे़ं: Suresh Raina On World Cup: विश्व कप में जीतना है तो करना होगा यह काम - सुरेश रैना ने दी नसीहत