National Sports Awards: खेल रत्न के लिए BAI ने श्रीकांत और साई प्रनीत को किया नामित

 
National Sports Awards: खेल रत्न के लिए BAI ने श्रीकांत और साई प्रनीत को किया नामित

National Sports Awards: देश के सबसे बड़े खेल सम्मान यानी कि राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से खिलाड़ियों को नामित किया गया है. जहाँ क्रिकेट से शिखर धवन, के एल राहुल और जसप्रीत बुमराह को नामित गया, जबकि ट्रैक एंड फील्ड से दुती चंद के नाम की सिफारिश की गई है. इसी कड़ी में अब बैडमिंटन संघ ने भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत को खेल रत्न के लिए नामित किया है.

बता दें कि 2019 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पुरुष एकल खिलाड़ी हैं. हालाँकि दूसरी तरफ किदम्बी श्रीकांत का हालिया फॉर्म खास नहीं रहा है, लेकिन 2017 में उन्होंने चार खिताब जीते थे.

इनके अलावा तीन और खिलाड़ियों के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने अर्जुन सम्मान के लिए एचएस प्रणय, प्रणव जेरी चोपड़ा और समीर वर्मा को नामित किया है.

WhatsApp Group Join Now

वही बैडमिंटन संघ ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए एस मुरलीधरन और पीयू भास्कर बाबू के नाम की भी सिफारिश की है. इसके अलावा लेरॉय डी'सा और पीवीवी लक्ष्मी को ध्यानचंद पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. बता दें कि मुरलीधरन को पहले भी जीवनपर्यंत दर्ज किए गए उपलब्धियों के लिए द्रोणाचार्य लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चूका है.

बता दें कि पिछले साल क्रिकेट से रोहित शर्मा, महिला हॉकी से कप्तान रानी रामपाल, कुश्ती से विनेश फोगाट, पैरालंपियन मरियप्पन थंगावेलू और टेबिल टेनिस से मनिका बत्रा को देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार दिया गया था.

Tags

Share this story