Neeraj Chopra का फूटा गुस्सा, बोले-'मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडे का माध्यम न बनाएं'

 
Neeraj Chopra का फूटा गुस्सा, बोले-'मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडे का माध्यम न बनाएं'

टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड जीताकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सोशल मीडिया पर कुछ लोग एजेंडा चलाकर वायरल कर रहे हैं. इस बात को लेकर आज नीरज का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि ' मेरी आप सभी से विनती है कि मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाएं. स्पोर्ट्स हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है'.

दरअसल, गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना जैवलिन तलाश रहा था जो कि मुझे मिल नहीं रहा था. फिर अचानक एक दिन मैंने देखा कि मेरे जैवलिन अशरद नदीम लिए घूम रहा है.

लाइफस्टाइल से जुड़ी ख़बरों की तजा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now

फिर उन्होंने कहा कि मैंने उससे कहा कि भाई मेरा जैवलिन है दे दो, मुझे इससे थ्रो करना है, तब उन्होंने वापस किया. इस किस्से में पाकिस्तानी का खिलाड़ी का नाम होने के कारण कुछ लोग इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे जिस पर आज नीरज चोपड़ा ने अपना वीडियो शेयर किया है.

https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1430816302415843331

वी़डियो में कही ये बात

आज नीरज चोपड़ा ने अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि 'आप सभी का धन्यवाद करता हूं. कि आप सभी ने इतना प्यार दिया. एक इंटव्यू में मैंने कहा कि जैवलिन पहली थ्रो करने से पहले मैंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम से जैवलिन ली. 

कुछ लोगों ने उसका बड़ा मुद्दा बना दिया है जो कि बड़ी सिंपल सी बात है, जो भी पर्सनल जैवलिन रखते हैं तो उसे सभी यूज कर सकते हैं. ये नियम है. इसमें कुछ गलत नहीं है, ये कोई बड़ी बात नहीं है. इस बात को मेरा सहारा लेकर मुद्दे बना रहे हैं, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न करें'.

ये भी पढ़ें: हेडिंग्ले में भारतीय टीम का फ्लॉप शो, ताश के पत्तों की तरह बिखरी बल्लेबाजी

Tags

Share this story