New Zealand vs Australia: कप्तान फिंच ने किया कारनामा, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज

 
New Zealand vs Australia: कप्तान फिंच ने किया कारनामा, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज

New Zealand vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने गुरुवार को अपने नाम टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड दर्ज किया है. फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इतिहास में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. शुक्रवार को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी 20 मैच में फिंच ने ये मील का पत्थर हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया का ये टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ऐसा कारनामा करने वाला छठा खिलाड़ी बना है. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 135 छक्कों के साथ सूची में सबसे आगे हैं, इसके बाद भारत के रोहित शर्मा (127 छक्के), इयोन मोर्गन (113 छक्के), कॉलिन मुनरो (107 छक्के) और क्रिस गेल (105 छक्के) हैं

इस मामले में वार्नर को भी पीछे छोड़ा

फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. उन्होंने अपने साथी डेविड वार्नर को पछाड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान ने 70 मुकाबलों में 38 की औसत से 2,310 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं.वही वार्नर के 81 मैचों में 2,265 रन हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं.

WhatsApp Group Join Now

स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 में फिंच ने सिर्फ 55 गेंदों 79 नाबाद की कप्तानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के लगाएं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक समय 97 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष करती दिख रही ऑस्ट्रेलिया को 156/6 के कुल स्कोर तक पहुंचाया.

जवाब में किवियों ने लचर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पूरी टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 106 रनों के भीतर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला एकतरफा 50 रनों से जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है.

बता दें इससे पहले किवी टीम ने पहले और दूसरे टी-20 में क्रमशः 53 और 4 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि, फिंच की अगुवाई में कंगारूओं ने तीसरे टी-20 को 64 रनों से जीतकर श्रृंखला को बचाए रखा है.

ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली के आउट होने पर माइकल वॉन ने फिर शुरू किया पिच पुराण

Tags

Share this story