नवजात बेटी की हो चुकी थी मौत लेकिन मैदान पर वापसी कर विष्णु सोलंकी ने इस तरह खेल डाली यादगार पारी

 
नवजात बेटी की हो चुकी थी मौत लेकिन मैदान पर वापसी कर विष्णु सोलंकी ने इस तरह खेल डाली यादगार पारी
बड़ौदा के स्टार बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने अपनी नवजात बेटी को खोने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए एक यादगार शतक बनाया जिससे सभी उनके मुरीद हो गए हैं. बड़ौदा और चंडीगढ़ के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में सोलंकी ने 165 गेंदों पर 104 रन बनाए जिसकी मदद से उनकी टीम ने पहली पारी के बाद 349 रनों की विशाल बढ़त के साथ चंडीगढ़ पर हावी हो गई. बड़ौदा की मजबूत शुरुआत के बाद 29 वर्षीय बल्लेबाज विष्णु सोलंकी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. सोलंकी की शांत और संतुलित पारी में 12 चौके लगे. पिच ने पहले दो दिनों में तेज गेंदबाजों को बहुत कुछ दिया लेकिन सोलंकी अपनी क्रीज पर कायम रहे और अपनी भावनात्मक और यादगार शतकीय पारी के दौरान अपार दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया. जब उन्हें अपनी नवजात बेटी के निधन की दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली तो वह अपने बड़ौदा टीम के साथियों के साथ थे. सोलंकी अंतिम संस्कार के लिए भुवनेश्वर गए थे लेकिन बाद में वह वहां से वडोदरा वापस गए और तीन दिन बाद टीम में शामिल होने के लिए उन्होंने वापस उड़ान भरी. https://twitter.com/shishhattangadi/status/1497193664014995458?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497193664014995458%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fcricketnext%2Fnews%2Fvishnu-solanki-returns-to-field-days-after-newborn-daughter-demise-scores-century-for-baroda-in-ranji-trophy-4815554.html बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने ट्विटर पर सोलकंकी के शानदार शतक के बारे में बात की और उन्हें रियल लाइफ हीरो बताया. कई क्रिकेट फैंस ने विष्णु सोलंकी के हौसले और स्पोर्ट्समैनशिप की तारीफ करी है. शायद ही ऐसा क्रिकेट जैसे खेल में देखने को मिला हो कि किसी प्लेयर ने किसी अपने हो खोने के बाद मैदान पर उतारकर ऐसा प्रदर्शन किया हो.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉड मार्श की हालत हुई नाज़ुक, परिवार ने दिया स्वास्थ्य पर अपडेट

Tags

Share this story