Nikhat Zareen ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय मुक्केबाज

 
Nikhat Zareen ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय मुक्केबाज

Nikhat Zareen: महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship 2023) में भारत की निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. निकहत के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा है. निकहत के अलावा भारत की अन्य महिला की बॉक्सर्स ने भी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया और भारत के लिए मेडल जीते हैं.

दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरीकॉम के बाद निहकत ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं. निहकत ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. निहकत से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं. और निकहत के बाद 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया. जिसके चलते भारत को चार गोल्ड मिल चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

फाइनल में निकहत ने दिखाया दम

निकहत ने रविवार को 50 KG वेट कैटेगरी में अपना फाइनल मैच खेला. जहां वो डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरीं. भारत की इस 26 साल की बॉक्सर निकहत जरीन ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हरा दिया. ये मैच काफी ज्याद मजेदार और दिलचस्प रहा. जहां निकहत का धमाकेदार जलवा देखने को मिला.

निकहत को वूमेंस वर्ल्ड बॉलक्सिंग चैंपियनशिप में जब ये जीत मिली तो उसके बाद उन्होंने कहा कि, आप मुझे सपोर्ट करते रहो, मैं देश का नाम रोशन करती रहूंगी. मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं. खासकर एक अलग वेट कैटेगरी में. अब ये सफर निकहत का कितना आगे जाता है. ये देखना दिलचस्प होगा.

https://twitter.com/sharif5760/status/1640014817565057024?s=20

ये भी पढ़ें : CWG 2022: हॉकी में भारतीय महिला टीम को शूटआउट के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हाराया, हिमा दासा का भी गोल्ड जीतने का टूटा सपना

Tags

Share this story