विराट कोहली के रेस्तरां में गे को नो एंट्री? फूटा लोगों का गुस्सा
कुछ दिनों पहले t20 वर्ल्ड कप में भारत टीम के प्रदर्शन को लेकर पूरे देश के अवाम का गुस्सा विराट कोहली पर फूटा ही था। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक समुदाय से नफरत को लेकर विराट कोहली पर गुस्सा फूट रहा है।
चलिए जानते हैं इस वायरल खबर में कितनी सच्चाई है..
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के रेस्टोरेंट में LGBTQ+ समुदाय के लोगों की एंट्री नहीं होने का मामला सामने आया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है, कई लोग विराट से इस मामले पर नाराज हैं।
कप्तान विराट कोहली, One8 commune नाम का रेस्टोरेंट दिल्ली, कोलकाता और पुणे में चलाते हैं। विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर आरोप लगे हैं कि यहां LGBTQ+ समुदाय के लोगों की एंट्री नहीं है।
यह पोस्ट ट्विटर पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है
JoeCricket नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “अगर ये सच है तो कोहली को शर्म आनी चाहिए।"
First love late spring नाम के एक यूज़र ने लिखा, “इस आदमी के लिए मेरी नफ़रत बिल्कुल सही थी.”
ट्विटर पर विनय तिवारी ने ट्वीट किया “आप विराट कोहली से और क्या उम्मीद लगा सकते हैं? विराट बस भाषणों में प्रगतिशील हैं, लेकिन, अमल में नहीं। क्या विराट और अनुष्का इस होमोफोबिक फैसले पर कुछ कहेंगे?”