NZ vs SA: इन बल्लेबाजों का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

 
NZ vs SA: इन बल्लेबाजों का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

NZ vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) में 17 अक्टूबर यानी सोमवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका ने रोंमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया. इस मैच में जहां पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने धूल चटा दी तो बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की. इस मैच का दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

1 - एडम मिल्ने ने कूटा धमाकेदार छक्का

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान जब एडम मिल्ने (Adam Milne) बल्लेबाजी कर रहे थे. तब एक धमाकेदार नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर उन्हें गेंद डालते हैं. जिस पर एडम कदमों का इस्तेमाल करते हुए एक गगनचुंबी छक्का ललगा देते हैं. जिसके बाद गेंद मिडविकेट और लॉग ऑन की ओर छक्का लगा दिया.

WhatsApp Group Join Now

2 - एडिन मार्करम के जड़ा दमदार छक्का

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) ने इस मैच में भले ही बल्ले से 7 रन की पारी खेली लेकिन इसमें एक शानदार छक्का भी शामिल है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी गेंदबाजी करते हुए नजर जा रहे हैं. जैसे ही ईश सोढ़ी ने मार्करम को गेंद डाली तो मार्करम ने इस शॉर्ट गेंद को फुल कर दिया. जिसके बाद गेंद मिडविकेट और लॉगऑन की ओर छक्का जड़ दिया.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 17.1 ओवर में 98 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 99 रन बनाने थे. जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका ने 11.2 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 100 रन बनाते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर ली.

इस मैच में न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए थे. 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि शम्सी और पार्नेल के खाते में 2-2 विकेट गए.

साउथ अफ्रीका की ओर से रिले रोसौव ने 53 जबकि हेंड्रिक्स ने 27 रनों का योगदान दिया. रोसोव ने 31 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन ठोके. एडिन मार्करम ने बल्ले से 7 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story