NZ vs SL: पहले तमतमाता चौका और फिर छक्का ठोक मचाई तबाही, 61 गेंदों में कूटा शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए 167 रन

 
NZ vs SL: पहले तमतमाता चौका और फिर छक्का ठोक मचाई तबाही, 61 गेंदों में कूटा शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए 167 रन

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) का 27वां मैच खेला जा रहा है. जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी हुए 20 ओवर 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए हैं. जिसमें ग्लेन फिलिप्स का धमाकेदार शतक शामिल हैं. अब श्रीलंका को जीत के लिए 168 रन बनाने होंगे. इस मैच में अगर श्रीलंका हार जाती है तो उसके सेमीफाइन में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी.

ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा शतक

इस मैच एक समय न्यूजीलैंड ने 15 रन प तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने ग्लेन फिलिप्स और उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि शतकीय पारी खेल टीम को 167 तक के स्कोर तर पहुंचाया. ग्लेन फिलिप्स जब 12 रन पर खेल रहे थे तब हसरंगा की गेंद पर मिडऑफ पर पथुम निसांकना ने उनका कैच छोड़ दिया था.

WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 162 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 4 छक्कों के साथ 104 रन की शतकीय पारी खेली. ग्लेन फिलिप्स 20वें ओवर की चौथी गेदं पर लाहिरू कुमार की गेंद पर दसुन शनाक को कैच थमा बैठे.

ये इस टी20 विश्व कप का दूसरा शतक है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के राईली रूसो बांग्लादेश के सामने शतक ठोक चुके हैं. ये न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड इतिहास का दूसरा शतक है. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए बैंडन मैकुलम ने शतक लगाया था. जबकिये ग्लेन फिलिप्स का भी दूसरा अंतराष्ट्रीय शतक हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1586291319126851585?s=20&t=M7z7UDxoBEzf6HXrDZT15w

न्यूजीलैंड की पारी – 167/7

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत डेवॉन कॉनवे और फिन एलेन ने की. वहीं श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरूआत महेश तीक्षणा ने की. न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका पारी की चौथी गेंद पर ही फिन एलेन के रूप में लग गया.महेश तीक्षणा ने फिन एलेन को 1 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था.

इसके बाद श्रीलंका के लिए पारी का तीसरा ओवर डालने धनंजय डी सिल्वा आए. उन्होने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई. धनंजय ने डेवॉन कॉनवे को 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने ग्लेन फिलिप्स आए. फिलिप्स कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाते उससे पहले ही उन्हें 8 रन के स्कोर पर रजिथा ने विकेट के पीछे कीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया.

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेन ने 22, जिमी निशम ने 5, मिचेल सेंटनर 11, ईश सोढ़ी 1 और टीम साउथ ने 4 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट कासुन रजिथा ने झटके. न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को 168 रनों का लक्ष्य दिया है.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड

फिन एलेन
डिवॉन कॉनवे (विकेट कीपर)
केन विलियम्सन (कप्तान)
ग्लेन फिलिप्स
डेरिल मिचेल
जेम्स नीशम
मिचेल सेंटनर
टिम साउथी
ईश सोढ़ी
ल्यूकी फर्ग्युसन
ट्रेंट बोल्ट

श्रीलंका

पाथुम निसंका
कुसल मेंडिस (विकेट कीपर)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनका (कप्तान)
वणिंदो हसारंगा
चमीका करुणारत्ने
महीश तीक्षणा
लाहिरू कुमार
कासुन रजिथा

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story