ODI WC Qualifiers 2023 में इन स्पिनर्स का रहा दबदबा, जानें झटके कितने विकेट

 
ODI WC Qualifiers 2023 में इन स्पिनर्स का रहा दबदबा, जानें झटके कितने विकेट

भारत में 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिम्बाब्वे में हुए क्वालीफायर्स मैच में श्रीलंका ने फाइनल जीतकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को ऐलान कर दिया है की उनकी हल्के में लेना किसी के लिए भी ठीक नहीं होगा. इन क्वालीफायर्स मैचों में श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा ने अपना कमाल दिखाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए सबसे बेहतरीन खेला. हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अहम मौकों पर विकेट निकाले और बल्ले से भी अहम योगदान दिया. तो वहीं तीक्षणा ने भी विरोधियों को खूब धूल चटाई है. उनके शानदार गेंदबाजी एक्शन और उनकी लहराती गेंदों के आगे विरोधी बल्लेबाज नहीं टीक पाए.

WhatsApp Group Join Now

इन क्वालिफायर्स में मैचों में वानिंदु हसरंगा ने 7 मुकाबलों में 12.91 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका साथ टीम के एक और स्पिनर महेश तीक्षणा ने दिया. तीक्षणा ने 8 मैचों में 21 विकेट झटके. श्रीलंका के लिए इन दोनों स्पिनर्स ने मिलकर 40 से अधिक विकेट चटकाए हैं.

वर्क कप का आयोजन भारत में होने वाला है ऐसे में भारत की विकेट्स स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होतीं हैं. यहां टर्न होती हुई विकेट पर वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षण अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं. श्रीलंका के ये दोनों गेंदबाज वर्ल्ड कप में किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story