ODI World Cup 2023: क्या विराट और रोहित का हो सकता है ये आखिरी वर्ल्ड कप? दादा ने दिया बड़ा इशारा

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष के पूर्व सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है. भारत की टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई से अपने अभियान की शूरूआत करने वाली है. ऐसे में टीम सौरव गांगुली ने रोहित और कोहली की बढ़ती उम्र पर बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया हा.
सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के पर बात करते हुए कहा कि, , मैं पिछली बार में ज्यादा विश्वास नहीं करता. मैं प्रदर्शन में विश्वास करता हूं. मुझे लगता है कि वे 34-35 साल के हैं. मुझे नहीं पता कि अगले वर्ल्ड कप में क्या होने वाला है. हर साल वर्ल्ड टूर्नामेंट होते हैं. टी20, वनडे क्रिकेट, ये अतीत की तरह नहीं है जब हमने शुरुआत की थी. हर चार साल में एक और फिर चैंपियंस ट्रॉफी आती थी.
गांगुली ने पूर्व आगे कहा, इसलिए ये प्रदर्शन के बारे में है और मुझे यकीन है कि कप्तान के रूप में रोहित और विराट इसमें शामिल होना चाहेंगे. व्यक्तिगत नजरिए से नहीं बल्कि इसे जीतना बहुत जरूरी है. मुझे लगता है कि ये सबसे बड़ा है.
गांगुली ने इशारों-इशारों में कह दिया है कि रोहित और कोहली की उम्र बढ़ती जा रही है. अगले विश्व कप तक वो दोनों 39-40 के हो जाएंगे और ऐसे में शायाद ही उन्हें अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलने के मिए. ऐसे में रोहित और कोहली के पास अपने नाम वनडे वर्ल्ड कप करने का ये एक अच्छा मौका है.
विराट कोहली – विराट भारत के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. टीम को मुश्किल वक्त में उसने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होती है. विराट ने भारत के लिए 274 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतकों के साथ 12898 रन बनाए हैं. कोहली के नाम वनडे में 1211 चौके और 138 रन बनाए.
रोहित शर्मा – रोहित शर्मा 243 वनडे मैचों में 9825 रन बना चुके हैं. उनके नाम 30 शतक और 48 अर्धशतक भी शामिल हैं. रोहित वनडे क्रिकेट में 900 चौके और 275 छक्के भी लगा चुके हैं. रोहित शर्मा टीम के अहम बल्लेबाज है रोहित अगर फॉर्म में होते हैं तो उनसे बेहतरीन कोई भी बल्लेबाज नहीं लगाता है.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी