ODI World Cup 2023: कहीं और नहीं बल्कि इस मैदान पर होगी पाकिस्तान की भारत से टक्कर, जानें कब जारी होगा शेड्यूल

 
ODI World Cup 2023: कहीं और नहीं बल्कि इस मैदान पर होगी पाकिस्तान की भारत से टक्कर, जानें कब जारी होगा शेड्यूल

ODI World Cup 2023: भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का आयोजान होने वाला है. ऐसे में खबरे सामने आ रही हैं कि जल्दी ही बीसीसीआई वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर सकती है जिसके मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर से नवंबर में आयोजित किया जा सकता है. इसके अलावा एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलेगी. ये स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है. यहां पर 1 लाख से ज्यादा की संख्या में लोग एक साथ मैच देख सकते हैं. ये दुनियां का 1 लाख वाला सबसे बड़ा स्टेडियम है. ऐसे में भारत पाकिस्तान के मैच का ज्यादा से ज्यादा फैंस मजा उठा सकें उसके लिए ये इंतजाम किया है.

कब हुई थी भारत पाक में आखिरी जंग

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में कभी खेलती हैं. इन दोनों टीमों ने आखिरी वनडे मैच कई साल पहले खेला था. टीम इंडिया पाकिस्तान के आखिरी बार वनडे विश्व कप 2019 में भिड़ी थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना पाई थी कि तभी मैच में बारिश ने दस्तक दे दी. जिसके चलते लक्ष्य 302 का हो गया और टीम इंडिया डकवर्थ लुईस नियम से मैच जीत गई. इसके बाद से वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें एक दूसरे के साथ नहीं खेली हैं. ऐसे में आईपीएल के बाद या उससे पहले भी बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेयड्यूल जारी कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1654330791630090240?s=20

इन शहरों में होंगे मैच

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5 अक्टूबर 2023 से भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो सकता है. इस टूर्नामेंट का अंत नवंबर में फाइनल मैच के साथ होगा. खबरे तो ये भी हैं कि इस बार नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला में वर्ल्ड कप के मैच होंगे. ये भारत के क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी बात हैं कि वर्ल्ड कप के मैच इतने सारे राज्यों के शहरों में खेले जाने वाला हैं. इससे हर राज्य के फैंस को मैच देखने का अवरस मिलेगा.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story